एटा, दिसम्बर 3 -- सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में शिक्षक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्कूल जाते समय शिक्षक को वैन ने टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली नगर के मोहल्ला पटियाली गेट निवासी शिक्षक राजेश सक्सेना (58) शिक्षक थे और कोतवाली देहात के गांव नगला डूडा स्थित स्कूल में अंग्रेजी विषय पढ़ाते थे। बुधवार सुबह ऑटो में बैठकर स्कूल पहुंचे। स्कूल में जाने के लिए सड़क पर पार कर रहे थे इसी दौरान वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवारीजन शव को पोस्टमार्टम गृह ले आए। कोतवाली नगर के गांव शीतलपुर निवासी शिवप्रताप (25) पुत्र सर्वेश यादव साथी के साथ मंगलवार को बाबा नीमकरोरी के ...