लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- लखीमपुर/भीखमपुर। सदर कोतवाली के राजापुर ओवर ब्रिज पर सोमवार की रात दो बाइकें आपस में टकरा गई। हादसे में युवा व्यापारी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मोहम्मदी-लखीमपुर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी मोहम्मद असलम के 28 वर्षीय पुत्र मुनब्वर अंसारी राजापुर चौकी के क्षेत्र के ओवरब्रिज होते हुए एलआरपी की ओर अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से सामने से आ रहे तेज रफतार बाइक सवार ने व्यापारी मुनव्वर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मु...