लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज में मंगलवार रात बाइक से घर लौट रहे वेल्डिंग कारीगर की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल कारीगर को नर्सिंग होम ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। उधर, गोसाईंगंज में मंगलवार शाम बहन को ससुराल छोड़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हुई। बाइक किनारे लगा कर फोन पर कर रहा था बात पीजीआई बरौना निवासी रईस (26) निशातगंज की एक दुकान पर वेल्डिंग का काम करता था। भाई इरफान के मुताबिक मंगलवार रात रईस बाइक से घर आ रहा था। अर्जुनगंज के पास कॉल आने पर रईस सड़क किनारे बाइक रोक कर बात कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने रईस को टक्कर मार दी। पुलिस ने मोबाइल की मदद से परिवार को सूचना दी। वहीं, घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां रईस की मौत हुई। बहन की ससुराल से लौटते वक्...