श्रावस्ती, मई 8 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र जमुनहा गांव निवासी गबोधर (70) गुरुवार सुबह रिश्तेदारी में गए थे। जहां से वापस घर लौट रहे थे। जमुनहा मोड़ पर ई-रिक्शा से उतरकर घर जाने लगे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर मुर्गी फार्म के पास ट्रक व मैजिक में टक्कर हो गई। हादसे में मैजिक पर सवार राजेंद्र (35) पुत्र मोहन निवासी गोसाई पुरवा सकरघटी थाना विशेश्वरगंज बहराइच, जमाल (27) पुत्र जलाल निवासी महसी महाराजगंज थाना हरदी जिला बहराइच व शिव पूजन (19) पुत्र परमेश्वर निवासी नसरापार चिलवरिया जिला बहराइच घायल हो गए। घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया ...