श्रावस्ती, जून 21 -- हादसा -साइकिल सवार वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर -तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर रतनापुर, श्रवस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वृद्ध की अस्पताल में जबकि एक की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सोनावा थाना क्षेत्र के मोहरनिया गांव निवासी अमन सोनी (25) पुत्र हरिराम दिकौली चौराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित करता था। शुक्रवार देर रात को वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। भिनगा बहराइच फोरलेन पर धनऊपुर मोड़ के पास जैसे ही वह बाइक मोड़ने लगा तभी बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदर टक्कर मार दी। हादसे में अमन सोनी गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सोनवा थाने की पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को जिल...