गोपालगंज, अगस्त 19 -- बाइक से गिरने पर 70 वर्षीय महिला की मौत वाहन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव के पास हुई। डुमरिया गांव निवासी सुदर्शन तिवारी की पत्नी सुभावती देवी (70 वर्ष) बाइक पर सवार होकर कटेया जा रही थीं। इसी दौरान रैपुरा गांव के पास बाइक फिसलने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कटेया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना करकटहा गांव के पास हुई। गांव नि...