बलिया, जनवरी 11 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मृतकों के गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रसड़ा, हिसं के अनुसार इलाके के माधोपुर (हरिपुर) निवासी 60 वर्षीय रामप्रीत का गांव में पुराना तथा सड़क के दूसरी तरफ नया मकान है। वह रोज की तरह रविवार की तड़के पुराने घर से नए घर जा रहे थे। इस दौरान घने कोहरे के बीच फेफना-रसड़ा मार्ग को पार करते समय सड़क से गुजर रही पिकअप ने टक्कर मार दी। वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गये। खबर पाकर पहुंचे परिजन उन्हें स्थानीय सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घट...