गुड़गांव, अप्रैल 4 -- सोहना, संवाददाता। भोंडसी और सदर थाना सोहना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घायलो को पहले पास के अस्पताल में तथा बाद में रेफर होने पर अन्य अस्पतालो में दाखिल कराया। जहा पर दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिला नूंह शहर निवासी देवेन्द्र ने भोंडसी थाना पुलिस को बताया कि बुधवार की रात आठ बजे वह गुरुग्राम की तरफ से सोहना आ रहा था। एलिवेटेड मार्ग के घामडौज फ्लाईओवर पर पीछे से तेज गति में आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। वहीं, सदर थाना के गांव दौला की निवासी वृद्ध महिला ओमवती को सड़क पार करते समय टेंपो चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...