लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी में हलवापुर रोड के पास से रविवार दोपहर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार लांड्री कर्मी की मौत हो गई। वहीं, रहीमाबाद में सड़क पार कर रहे मजदूर की बाइक की टक्कर लगने से मौत हुई है। बंथरा औरावा निवासी रतिलाल कनौजिया का बेटा संजीत (30) कुवैत में लांड्री कम्पनी में काम करता था। कुछ वक्त पहले ही वह घर लौटा था। रविवार दोपहर संजीत बाइक से मलिहाबाद जगदीशपुर एक रिसेप्शन में शामिल होने के लिए निकला था। काकोरी हलवापुर रोड के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घायल की केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मौत हुई है। उधर, रहीमाबाद निवासी मजदूर रणवीर सिंह (35) शनिवार रात भतोइया चौराहे की तरफ पैदल जा रहा था। सड़क पार करते वक्त मजदूर को बाइक सवार विशाल ने टक्कर मार दी। हादसे में गम्भीर रूप से घायल रणवीर की मौत हो गई। वहीं, बाइक...