बहराइच, जुलाई 9 -- बहराइच, संवाददाता। तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवती सहित दो की जान चली गई। वहीं दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। देहात कोतवाली के बहराइच लखनऊ हाईवे के मरी माता मंदिर के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक मे टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी 30 वर्षीय अनुराग मिश्रा, 24 वर्षीय रिचा शर्मा पुत्री आनंद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर रिचा को मृत घोषित कर दिया। बाबागंज संवाद के अनुसार मंगलवार रात रूपईडीहा थाने के बहराइच रूपईडीहा हाईवे के कुतुबुद्दीनपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। उससे टकरा...