जौनपुर, सितम्बर 17 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के तीन अलग अलग स्थानों पर बुधवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक कन्नौज जिले के छिबरामऊ, दूसरा मिर्जापुर जिले के जमालपुर और तीसरा जौनपुर जिले का निवासी बताया गया। तीनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हिसं चंदवक के अनुसार: वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर चंदवक बाजार में स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल के सामने खुज्झी की तरफ से बुधवार की सुबह बाइक सवार 20 वर्षीय रविंद्र आ रहा था। जैसे ही युवक स्कूल के सामने पहुंचा एक सांड ने उसे मार मारने का प्रयास किया। बचने की कोशिश के दौरान रविंद्र ट्रेलर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। रविंद्र कन्नौज जिले के करनौली छिबरामऊ का निवासी था। यहां बजरंगनगर में अपने कुछ साथियों के साथ रह...