श्रावस्ती, अगस्त 2 -- हादसे -एक ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम -दोनों मृतक कोतवाली भिनगा के खरगौरा निवासी थे श्रावस्ती,इकौना, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पटना खरगौरा निवासी दिनेश कुमार सोनी (38) पुत्र जुग्गीलाल व इसी गांव निवासी रमेश तिवारी (52) पुत्र तीरथ राम तिवारी शनिवार को बाइक से गोण्डा के मनिकापुर जा रहे थे। इस दौरान भिनगा से इकौना मार्ग पर स्थित भोजपुर गांव के पास पहुंचते ही इकौना से भिनगा की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश कुमार सोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रमेश तिवारी गंभीररूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्...