बलिया, अक्टूबर 3 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गये। मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है। सहतवार, हिसं के अनुसार बांसडीह-सहतवार मार्ग पर इलाके के धरवार गांव के पास शुक्रवार की भोर में ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के जयनगर निवासी 33 वर्षीय सुनील यादव की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक-बाइक और शव को कब्जा में ले लिया। बताया जाता है कि सुनील गुरुवार की रात रेवती में दशहरा मेला देखने गया था। भोर में वह बाइक से घर लौट रहा था तभी रास्ते में ट्रक से टक्कर में जान चली गयी। मृतक के परिवार में पत्नी तथा ती...