बलिया, नवम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में युवक और अधेड़ की जान चली गयी। एक मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, जबकि दूसरी की जांच फिलहाल हो रही है। बेल्थरारोड, हिसं के अनुसार इलाके के शाहपुर खेतहरी निवासी 20 वर्षीय दीपू गुरुवार की भोर में बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन मऊ से किसी ट्रेन से आ रहे अपने बहनोई को लेने जा रहा था। बताया जाता है कि नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर कस्बा से सटे चौकिया मोड़ से पहले वह रोडवेज बस को ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच सामने से टेम्पो आ गया लिहाजा बचने के प्रयास में टेम्पो से हल्की टक्कर होने के बाद बस की तरफ गिर गया। इसके बाद बाइक बस में फंस गयी और कुछ दूर तक घसीटती चली गयी। दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुल...