सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर। अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। गोंदलामऊ संवाद के अनुसार संदना थाना इलाके के अल्लीपुर गांव में कल्लो 16 वर्ष पुत्री दुलारे खेत से तिल्ली लेकर घर को जा रही थी। अल्लीपुर गांव की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक रज्जन ने टक्कर मार दी, जिससे लड़की की मौके पर मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर बहुत से ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने संदना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची संदना पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की। वहीं कोतवाली बिसवां क्षेत्र में बुधवार शाम एक बैट्री रिक्शा की टक्कर से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा लहसा पुलिया के पास हुआ। घटना में बेलरिया निवासी नखरू उर्फ तिवारी की बेटी की म...