गोरखपुर, अगस्त 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गीडा इलाके के जीरो प्वाइंट के पास बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चिलुआताल के महराजगंज चौक निवासी आफताब आलम (30) की मौत हो गई। जबकि, उनके भाई अख्तर हुसैन घायल हो गए। दोनों भाई बाइक से रिश्तेदारी से लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। घायल को भर्ती कराया गया। कुसम्ही प्रतिनिधि के मुताबिक, शुक्रवार की रात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बाल बुजुर्ग गांव के निवासी बलवंत व उनकी पत्नी प्रमिला नंदानगर में किराए के मकान में ...