एटा, मई 9 -- हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है। आपातकाल में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सभी सीएचसी, पीएचसी और मेडिकल कालेज स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। उनको जरूरत पड़ने पर चौबीस घंटे कार्य करने के लिए मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सीएमओ डा. राम मोहन तिवारी ने बताया कि अभी तक शासन की ओर से आपातकाल को लेकर दिशा-निर्देश नहीं मिले है। फिर भी वह किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर संचालित सीएचसी, पीएचसी पर उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। आपात स्थिति उत्पन्न होने पर उपचार देने के लिए पर्याप्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्य करने को मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में आठ सीएचसी और 29 प...