देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। यह हादसे सदर कोतवाली, लार, तरकुलवा और बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुए। सदर कोतवाली के धनौती कला गांव की शकुंतला (55) पुत्र केदार यादव अपने खेत में सोमवार की शाम काम करने के लिए गई थीं। इस बीच मिट्टी लदी ट्राली को चालक ने पीछे किया और शकुंतला को नहीं देखा। इस बीच शकुंतला ट्राली की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों के शोर करने पर ट्रैक्टर चालक ने ट्राली रोक दिया। इसके बाद शकुंतला को उपचार के लिए लोग महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर निवासी अर्जुन (35...