भदोही, नवम्बर 24 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इलाज को सीएचसी में भर्ती कराया गया। नगर के बस स्टैंड पर सड़क पार कर रहे बाइक सवार सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में नीरज यादव 18 वर्ष पुत्र निवासी जगन्नाथपुर गोहिया गांव घायल हो गए। घायलावस्था में स्थानीय लोगों की सहायता से गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इसी तरह दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग अमवा ब्रिज के पास हुई। जहां बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सहित गिर जाने से मनीष गुप्ता 31 वर्ष व उनकी पत्नी शिखा देवी 20 वर्ष निवासी दयालुपुर औराई घायल हो गए। पति-पत्नी बच्चे का इलाज कराने के लिए गोपीगंज में आई थे। जहां पर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर सामान ...