मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में महिला समेत चार लोगों घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,गंभीर हालत के चलते दो लोगों को रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। इस्लामाबाद निवासी रईस खान शनिवार को अपनी बीमार पत्नी रिहाना को दवाई दिलाने के लिए जानसठ गया था। दवाई दिलाने के बाद शाम को घर वापस लौटते समय अंतवाडा गांव के समीप पहुंचने पर सामने से तेज गति से आई बाइक से भिडंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार चारों लोग घायल हो गएं। दूसरी बाइक सवार मीरापुर निवासी शहजाद ओर अहसान थे जो खतौली से जानसठ की ओर जा रहे थे। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत के चलते रईस व शहज...