बिजनौर, फरवरी 26 -- अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला चिकित्सक सहित दो की मौत हो गई। वहीं, नौ घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नहटौर के मोहल्ला मोलवियान निवासी डॉ. खलील अहमद का धामपुर रोड पर मोहल्ला नौधा में हॉस्पिटल है। बताया जाता है कि बुधवार शाम को डॉ. खलील अहमद अपनी चिकित्सक बेटी डॉ. इरम निशा (25) के साथ बाइक द्वारा अपने हॉस्पिटल जा रहे थे। जब वह धामपुर रोड स्थित मोहल्ला जोशियान के पास पहुंचे तो अचानक पीछे से आए ट्रक की चपेट में आ गये। जिसमें डॉ इरम निशा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डॉ खलील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉ. खलील अहमद को गंभीर अवस्था में नहटौर के आर्य हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर म...