सुल्तानपुर, मई 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई वहीं 13 लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बखत का पुरवा बरौंसा के पास हुए सड़क हादसे में स्कूली बस को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसमें छह छात्र और शिक्षिका घायल घायल हो गई। उधर, कोतवाली देहात में हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई तथा छह लोग घायल हो गए। खड़ी स्कूल बस में निजी बस ने मारी टक्कर : गोसांईगंज संवाद के अनुसार जयसिंहपुर क्षेत्र के बिरईपुर गांव में नहर किनारे संचालित प्राइवेट स्कूल की बस छात्रों को लाने के लिए क्षेत्र में निकली थी। शनिवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बखत का पुरवा बरौंसा में ड्राइवर सड़क किनारे बस खड़ी कर छात्र का इंतजार कर रह...