श्रावस्ती, फरवरी 20 -- हादसा -गिलौला में बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला -बोलेरो दुर्घटना में घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गिलौला, लक्ष्मनपुर, संवाददाता। दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। नेशनल हाइवे 730 पर बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। वहीं भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो खड्ड में पलट गई। जिसमें तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो को ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिय गया। हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के हटवा ददौरा निवासी जगराना (55) पत्नी अमेरिका प्रसाद बुधवार को बेटे श्रीधर के साथ ही बेटी के घर बरही संस्कार में शामिल होने बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र स्थित पैड़ी गांव गई थी। गुरुवार दोपहर में वह बे...