बलिया, नवम्बर 30 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शनिवार की रात अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और युवक की मौत हो गई। हिसं नगरा के अनुसार नगरा-भीमपुरा मार्ग के चचया पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात बाइकों की भिड़ंत में महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी 32 वर्षीय मीना देवी अपने भतीजे के साथ बाइक से नगरा से वापस घर जा रही थी। चचया स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे मीना गम्भीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसी बीच मौका पाकर बाइक सवार भाग गया। उधर, नगरा-रसड़ा मा...