बलिया, नवम्बर 3 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को हुए सड़क हादसों में महिला और अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांसडीह, हिसं के अनुसार बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के कुसौरा निवासी 55 वर्षीय संजय प्रसाद अपने पुत्र 27 वर्षीय रितिक के साथ बाइक से सिकन्दरपुर निमंत्रण पर जा रहे थे। वह बांसडीह-बेरुआरबारी मार्ग पर इलाके के मैरीटार चौराहा के पास पहुंचे थे इसी बीच सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में संजय और रितिक के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार कस्बा के वार्ड संख्या ...