शामली, जनवरी 15 -- दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गुरुवार को गांव भूरा स्थित मंदिर के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार अमजद निवासी शामली, 60 वर्षीय रिहाना निवासी सदरपुर करनाल व गुलिस्ता निवासी करनाल हरियाणा घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक सवारों मौके से चले गए। सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया। उधर, बाईपास पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिस कारण वह पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सावेज घायल हो गया। उसे भी सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...