हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर। नि.सं. सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए डीटीओ कार्यालय हाजीपुर से राह-वीर प्रशिक्षण एवं सम्मान प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजन किया गया। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में कई अहम जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड समैरिटन के अधिकारों और कानूनी संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं। इस प्रशिक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई, जिसके अनुसार गुड समैरिटन को कानूनी सुरक्षा प्राप्त है। उन्हें अब किसी प्रकार की पूछताछ या परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गुड सम...