श्रावस्ती, जुलाई 15 -- इकौना, श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में भाई बहन समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सहां से एक महिला को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कथरामाफी निवासी रियाज अहमद (25) पुत्र सईद अहमद मंगलवार को अपनी बहन अफसर जहां (36) पत्नी इमराना को बाइक से लेकर उसके ससुराल शंकरपुर थाना मटेरा जनपद बहराइच छोड़ने जा रहा था। हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के खान चौराहे के पास दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई बहन दोनों घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से अफसर जहां को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास नेशनल हाइवे 730 पर मंगलवार को साइकिल व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे...