गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी चालकों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। इंद्रगढ़ी के राधा कृष्ण एनक्लेव में रहने वाले अवनीश कुमार का कहना है कि उनका भाई प्रिंस कुमार आठ दिसंबर की सुबह करीब सवा नौ बजे इंद्रगढ़ी से दिल्ली स्थित कार्यालय के लिए बाइक पर निकला था। लेकिन किसी कार्य के चलते वह एनडीआरएफ कट से लौटकर दोबारा घर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह गोविंदपुरम पुलिस चौकी तिराहे पर पहुंचा तो डासना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कार ने अचानक यू-टर्न लेते समय बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भ...