श्रावस्ती, मई 11 -- हादसा -देर रात भैंस से टकराकर बाइक सवारों की गई जान -बेटे संग बहन के घर जा रही महिला को बोलेरो ने रौंदा श्रावस्ती, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में बालिका समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। साथ ही आठ अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिनगा कोतवाली के राजापुररानी निवासी फूला देवी (45) पत्नी राम अभिलाष शनिवार देर शाम को बेटे मुलायम (22) के साथ बाइक से अपनी बहन के घर इकौना के घोलवा तमाही गांव जा रही थी। सेमरी तरहर मार्ग पर धर्मनगर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे महिला बाइक से गिर गई और बोलेरो महिला को रौंदते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर श...