बहराइच, मार्च 1 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के दो थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका सहित दो लोगों की मौत हो गई। 11 लोग चपेट में आने से घायल हुए हैं। इनमें पांच घायलों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि छह घायलों को मोतीपुर सीएचसी से उनके परिजनों ने रेफर कराकर लखीमपुर लेकर चले गए। पुलिस ने दो शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहे। नगर कोतवाली के झिंगहा घाट नानपारा बस स्टैंड व चांदपुरा के बीच शनिवार शाम लगभग तीन बजे एक आटो पर पयागपुर की ओर जाने को लगभग एक दर्जन सवारी सवार हुई। ओवरलोड आटो में आगे भी चालक सहित चार लोग सवार थे। चालक लटका आटो चला रहा था। आटो जैसे ही देहात कोतवाली के शिव नगर चौराहे पहुंचा। कोई तेज रफ्तार ट्रक टैम्पो में टक्क...