बहराइच, जून 18 -- बहराइच, संवाददाता । जिले के विभिन्न तीन थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन माह के मासूम को चोटें आई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। दरगाह थाने के रेलवे स्टेशन के गुलामअली पुरा मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दरगाह थाने के गुलामअली पुरा निवासी शिवा (11) पुत्र प्रमोद गम्भीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बालक की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जानकारी एकत्र कर फ्रीगंज निवासी बाइक सवार अरमान के विरुद्ध तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...