श्रावस्ती, अक्टूबर 17 -- इकौना, संवाददाता। सुबह की सैर पर निकले तीन किशोरों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इसी तरह स्कूली बस ने एक बालक को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा निवासी प्रिंस (14) पुत्र सुनील कुमार, बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र स्थित बुढ़नी भलुहिया निवासी सूरज पासवान (17) पुत्र विष्णु दयाल पासवान व उसका छोटा भाई आकाश पासवान (16) शुक्रवार सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान तीनों नेशनल हाइवे 730 पर दौड़ लगा रहे थे। तभी इकौना बाइपास पर बलरामपुर से बहराइच की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों किशोर गंभीररूप से घायल हो गए। हा...