बहराइच, जून 17 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के दो थानों के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक बालक की जान चली गई। दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। मिहींपुरवा संवाद के अनुसार मिहींपुरवा-मटेही सम्पर्क मार्ग पर दरोगापुरवा के निकट नागा बाबा मंदिर के पास मंगलवार शाम ओवरलोड ई रिक्शा के पलटने से ई-रिक्शा में सवार जैनुलअबदिन (11) पुत्र शरीफ खान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीरावस्था में मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। ई रिक्शा सवारी बैठाकर, ओवरलोड सामान लादकर लौकाही जा रहा था। मिहींपुरवा मटेही सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जैनुलआबदीन पुत्र शरीफ खान अपने पिता के साथ मिहींपुरवा बाजार से अपने घर अग्निगांव ई रिक्शा पर बैठकर जा र...