लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। मंगलवार को एक के बाद एक चार सड़क दुर्घटना और इनमें हुई मौतों के पश्चात लोहरदगा जिला प्रशासन ने एक्शन में आते हुए कचहरी मोड में मंगलवार देर शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया। सेन्हा में आठ बाइक जब्त किए गए। वाहन जांच अभियान के दौरान बगैर हेलमेट, सीट बेल्ट और ड्रंकन ड्राइव की जांच करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। शहर में अभियान के दौरान एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए भविष्य में बिना हेलमेट के बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट के चार चक्का वाहन चलाने के प्रति सचेत किया है। वाहन जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों का हेलमेट, वाहन के कागजात, लाइसेंस आदि लेकर चलने की बात कही गई, साथ ही कहा गया कि आप अपने स...