गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो भाई समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कविनगर पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे बाइक सवार युवक हापुड़ चुंगी से शास्त्रीनगर वाली सड़क पर जा रहा था। जैसे ही वह कविनगर थाने के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 निवासी नवीन पंडित उर्फ बॉबी के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी को कब्जे में ले...