बगहा, नवम्बर 22 -- बेतिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शुक्रवार को वाहनों की रफ्तार ने एक बार फिर से कहर बरपाया। सड़क हादसों में बच्ची, किशोर समेत चार लोगों ने जान गंवा दिया। बावजूद जिले में वाहनों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। नौतन में मंगलपुर की ओर से आ रही पिकअप वैन ने रांग साइड चढ़कर किशोर को रौंद दिया। 5वी का छात्र बनकटा के मनोज बैठा का पुत्र था। बगहा में मामा की शादी में आई बच्ची को बाइक ने ठोकर मार दी। रामनगर के मुरारी प्रसाद की पुत्री गुट्टी कुमारी की इसमें मौत हो गई। मधुबनी में बाइक अनियंत्रित होने पर महिला सड़क पर गिर गई। इसमें धनहा की सुगीया देवी की मौत हो गई। इधर, योगापट्टी में घायल युवक की मौत हुई। बाइक से गिरकर महिला की मौत मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के घाघवा-खलवापट्टी मुख्य सड़क पर खलवापट्टी गांव के पास अनियंत्रित बाइक से ...