भदोही, नवम्बर 10 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ककराहीं रेलवे क्रॉसिंग और लालानगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इसमें साइकिल सवार वृद्ध समेत छह लोग घायल हो गए। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। नगर के मिर्जापुर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक के पास बाइक के धक्के से साइकिल सवार रामलाल 70 वर्ष निवासी डुहिया चोटिल हो गए। घायलावस्था में आसपास के लोगों ने सरकारी एंबुलेंस की सहायता से गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। उधर, मिर्जापुर मार्ग स्थित ककराहीं रेलवे फाटक के पास हुई दूसरी घटना में पति के साथ घर जा रही पूनम देवी 37 वर्ष घायल हो गई। मिर्जापुर के जिगना के बिहसड़ा गांव निवासी संतोष कुमार पत्नी पूनम देवी के साथ जा रहे थे। रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ने से उनक...