नोएडा, सितम्बर 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पीजी संचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। सेक्टर-71 निवासी संतोष बहादुर ने सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी कि उनके भाई चंद्र बहादुर पीजी चलाते थे। वह बीते सोमवार की रात बाइक से जा रहे थे। सेक्टर-25 में अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इलेक्ट्रिशियन प्रवेश ने कॉल कर उन्हें हादसे की सूचना दी। संतोष अपनी भाभी को लेकर मौके पर पहुंचे और घायल चंद्र बहादुर को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चंद्र बहादुर ने दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार करने के बाद संतोष ने मामले की शिकायत पुलिस से की। निठारी निवासी हरेंद्र ने सेक्टर-39 थाने में ...