बिजनौर, मई 14 -- दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। बुधवार को ग्राम धर्मशा नंगली निवासी शौकीन अपनी पत्नी पारो तथा पुत्री परवीन के साथ नहटौर से कोतवाली की ओर आ रहा था। ग्राम शहबाजपुर के निकट सामने से आए बाइक सवार ने शौकीन की बाइक में साइड मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों का गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरी दुर्घटना नजीबाबाद मार्ग पर सिकंदरपुर के निकट हुई। जिसमें ग्राम स्यालू नगला निवासी शमीम अपने पुत्र साहिल के साथ नजीबाबाद से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सिकंदरपुर के निकट आए वैसे ही बाइक डिवाइडर चढ़ गई। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें पीएचसी कोतवाली देहात ल...