श्रावस्ती, दिसम्बर 11 -- इकौना। इकौना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो सड़क हादसों में पिता पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। गोण्डा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र स्थित बशारतपुर गांव निवासी अब्दुल रहमान (35) गुरुवार को अपने बुजुर्ग पिता मोहम्मद हारुन (65) को बाइक से लेकर इकौना दंत चिकित्सक के यहां दांत लगवाने आया था। दांत लगवाकर वह वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान परशुराम नगर लखनऊवा बाग के पास ई-रिक्शा से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में पिता पुत्र दोनों घायल हो गए जिन्हे सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। इसी तरह नेशनल हाइवे 730 पर खडैला कमला भारी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार गिलौला के खडैला निवासी ओंकार प्रसाद पुत्र बलभद्र गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।

हिंदी ह...