अमरोहा, सितम्बर 22 -- जोया/नौगावां सादात (अमरोहा) हिटी। नेशनल हाईवे पर पिछले 24 घंटों में नौगावां सादात व जोया में हुए दो सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पहला हादसा शनिवार रात नौगावां सादात थाना क्षेत्र में गांव बांसखेड़ी में सीएचसी के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी सगे भाई करतार सिंह, विजेंद्र, मुनिराज और परम सिंह छोटा हाथी वाहन में सवार होकर पितृ अमावस्या पर स्नान करने ब्रजघाट जा रहे थे। सीएचसी के सामने से गुजरते समय सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने छोटा हाथी वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में करीब 50 वर्षीय करतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीनों भाई गंभीर घायल ह...