बलिया, नवम्बर 8 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर-नगरा मार्ग पर श्री बजरंग डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार की देर रात एक नीलगाय से बाइक की टक्कर में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव निवासी 17 वर्षीय आकाश पुत्र रविन्द्र शुक्रवार की रात नगरा से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। सिकन्दरपुर-नगरा मार्ग पर स्थित बजरंग पीजी कॉलेज के पास से गुजरते समय अचानक सड़क पर पहुंची नीलगाय से बाइक की टक्कर हो गयी। हादसे में किशोर बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने किशोर को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, सिकंदरपुर स्थित सब्जी मंडी में शनिव...