देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की स्थिति गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीन अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। नगर के पानी टंकी चौक के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में अभिमन्यु कुमार यादव घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक चालक तेज रफ्तार में आ रहा था। अचानक सामने से आने वाली बाइक देखकर चालक संभल नहीं पाया और दोनों बाइकें टकरा गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। दुर्घटना देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास हुई। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाईयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ...