देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर, प्रतिनिधि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक चालक मोहन मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मोहनपुर के लेटवा गांव के पास देवघर से बाइक से सरैयाहाट की ओर जा रहा हरि महतो और नंदलाल यादव अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कुंडा थाना के बलिया चौकी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालक अमजद खान, म...