लखनऊ, मई 11 -- मड़ियांव, गोसाईगंज, बीकेटी व रहीमाबाद में हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव के केशव नगर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार श्यामू गुप्ता (47) की मौत हो गई। वहीं, गोसाईंगंज में बाइक सवार परचून व्यापारी शुभम शुक्ला (22) की जान चली गई। उधर, बीकेटी के महपतपुर में बाइक सवार अंकित सिंह (27) की वैन की चपेट में आकर व रहीमाबाद में पैदल जा रहे धर्मेंद्र (30) सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से दुबग्गा के जेहटा निवासी श्यामू गुप्ता (47) कुछ समय से परिवार के साथ मड़ियांव के केशवनगर में रहकर प्राइवेट काम करते थे। राम जानकी के मुताबिक पति श्यामू शनिवार को जेहटा गए थे। रात में वह बाइक से लौट रहे थे। वह केशवनगर के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। ...