बलिया, अक्टूबर 27 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग दो जगहों पर चौबीस घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत चार लोग घयल हो गये। सभी को नजदीक के अस्पतालों पर पहुंचाया गया जहां से कुछ की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैरिया, हिसं के अनुसार कस्बा से सटे तहसील मोड़ के पास एनएच-31 पर सोमवार को कार और स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में स्कूटी सवार कस्बा निवासी 18 वर्षीय दिलीप यादव और 17 वर्षीय भोला यादव गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद घटना की जांच करने में जुट गयी है। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार उभांव था...