एटा, जुलाई 21 -- रविवार रात को अलग-अलग जगह कांवड़ लेने जाते समय बाइक भिड़ंत में नौ कांवड़ियां घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पर पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायल कांवड़ियों से मामले की जानकारी ली है। एलआईयू भी सक्रिय रही और मेडिकल कॉलेज में मौजूद रही। जिला फिरोजाबाद थाना टूंडला के गांव मोहम्माबाद निवासी चन्द्रवीर, पंकज, राकेश कांवड़ लेने बाइक से रविवार को सोरों जा रहे थे। मिरहची के पास पहुंचे। वहीं पर अचानक साइड से बाइक आ गई। दोनों बाइक भिड़ गई। बाइक सवार तीनों कांवड़ियां घायल हो गए। थाना सकीट के मोहल्ला जोशियान निवासी कुलदीप शर्मा, साथी सोनू के साथ कांवड़ लेने से बाइक से सोरों जा रहे थे। हाइवे पर आईटीआई के पास वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों कांवड़ियां घायल हो गए। कुलद...