गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत के मामले में संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे रोड मेरठ के जैन नगर निवासी कर्ण सागर जैन का कहना है कि नौ जून को उनके दादा शांति लाल जैन, मां मंजू जैन तथौ बहन पूर्वी जैन मेरठ से कैब बुक करके दिल्ली से मेरठ लौट रहे थे। कैब को महाराजपुर निवासी रजा हसन चला रहा था। सुबह करीब पौने आठ बजे जैसे ही कैब मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर होटल रेड वेल्वेट के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना में उनके दादा, मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके...