शामली, दिसम्बर 6 -- शामली। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बलवा चौराहे पर ट्रक-कार भिड़ंत, लाइनमैन की मौत शामली। पहला हादसा शुक्रवार रात शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौराहे पर हुआ। बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी विद्युत संविदा कर्मचारी लाइनमैन 48 वर्षीय महकपाल पुत्र ब्रहसिंह अपने अन्य साथी जेई रत्नानगर, टीजी-2 कपिल कुमार, पारस व सेंसरपाल के साथ कार से शामली के करनाल रोड स्थित बारातघर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। जब वह क्षेत्र के बलवा चौराहे पर चौकी के सामने पहुंच...